चतरा, जून 3 -- चतरा. प्रतिनिधि। मंगलवार को कृषक मित्र महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन झारखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के नाम दिया गया है। प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह, जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह समेत पांच कृषक मित्रों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिल कर ज्ञापन दिया। मौके पर प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह ने उपायुक्त को बताया कि पिछले 15 वर्षों से आत्मा परियोजना, कृषि विभाग, सहकारिता, भूमि संरक्षण, गव्य विकास, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, आपदा, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग, पीएम किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री खुशहाली, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना, मिट्टी जांच सहित अनेकों कार्य कृषक मित्र करते आ रहे हैं। परन्तु कृषक मित्रों का सम्मानजनक मानदेय नहीं है, मानदेय मांग को लेकर कृषक मित्र महासंघ वर्षों से संघर्षरत है सर...