गढ़वा, जून 3 -- बड़गड़। प्रखंड के कृषक मित्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकाल हड़ताल पर चले गए। उक्त संबंध में कृषक मित्रों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रभारी प्रधान सहायक हिमांशु पंडित को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रखंड के सभी कृषक मित्र प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के निर्देश पर बकाया प्रोत्साहन राशि भुगतान नहीं किए जाने व अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हैं। जब तक बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होता और मांगे पूरी नहीं होती है तब तक उनका हड़ताल जारी रहेगी। कृषक मित्र के हड़ताल पर चले जाने से कई प्रकार के कृषि कार्य व योजनाएं प्रभावित होंगी। मौके पर कृषक मित्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, आलोईस कुजूर, राजेश बाखला, देवनिस खलखो , आनंदीप गिद्ध, आनंद लकड़ा, विकास मुंड...