शामली, जुलाई 5 -- नगर पालिका परिषद के पांच सभासद पालिका परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है। सभासदों ने पालिका अध्यक्ष पर नगर में विकास कार्य न कराने तथा भेदभाव के आरोप लगाए है। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के वार्ड 21 के सभासद शाहिद हसन, वार्ड 2 के सभासद मोहम्मद तौसीफ, वार्ड 5 के सभासद राशिद बागबान, वार्ड 1 के सभासद साजिद राणा तथा वार्ड 5 के सभासद फिरोज खान पालिका परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। सभासद शाहिद हसन का कहना है कि गत 14 मई को 28 में से 15 सभासदों ने नगर के विकास के हित में पालिका की बोर्ड बैठक कराने के पक्ष में अपना समर्थन दिया था। बोर्ड बैठक में करीब 4 करोड 22 लाख के विकास कार्ये सर्वसम्मति से पारित किए गए थे। उस समय उनकी मांग थी कि नगर में हाउस टैक्स में बढोतरी न की जाए। साथ ही नगर तथा पालिका में शामिल बाहरी बस...