हल्द्वानी, अक्टूबर 2 -- हल्द्वानी। बागजाला वासियों को मालिकाना अधिकार देने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने समेत आठ सूत्रीय मांगों पर अनिश्चितकालीन धरना बागजाला में 46 वें दिन भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते वरिष्ठ किसान नेता किशन बघरी ने कहा कि, बागजाला वासियों को मालिकाना हक नहीं दिया जाना सरकार का अन्याय है। इस अन्याय को दूर करने की जरूरत है। तय किया गया कि भूमि अधिकार सम्मेलन की घोषणा के अनुरूप आगामी 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के सचिव कुमाऊँ कमिश्नर कैम्प कार्यालय हल्द्वानी कूच किया जायेगा, जहां मुख्यमंत्री का सचिव होने के नाते उनको मांग पत्र सौंपा जायेगा। धरने में किशन बघरी, नैन सिंह कोरंगा, डॉ कैलाश पांडेय, डा उर्मिला रैस्वाल, प्रेम सिंह नयाल, विमला देवी, चन्दन सिंह मटियाली, दीवान सिंह बर्गली, ग...