औरंगाबाद, जनवरी 30 -- फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक ब्लॉक परिसर में विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जब तक उनकी आठ सूत्री मांगें पूरी नहीं होती, तब तक राशन वितरण केंद्र बंद रहेंगे और ई-पॉस मशीनों का संचालन निलंबित रहेगा। पटना के गर्दनीबाग में अंबिका यादव द्वारा भूख हड़ताल भी जारी है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है। फेयर प्राइस डीलरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जातीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी और राशन वितरण पूरी तरह बाधित रहेगा। दाउदनगर प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता 1 फरवरी 2025 से ई-पॉस मशीनें बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। बैठक में प्रखंड सचिव पिंटू कुमार यादव, योगेश्वर सिंह, विरासत जमुना प्रसाद, सुरेश सिंह, ...