गिरडीह, अक्टूबर 18 -- गावां, प्रतिनिधि। आंबेडकर भवन गावां में शुक्रवार को अनुसूचित जाति जागृति संघ गावां प्रखंड कमेटी द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सेरुआ मुखिया गुरुसहाय रविदास एंव संचालन सुनील दास ने किया। बैठक में पंचायत कमेटी गठित करने, मासिक बैठक करने एंव छठ पूजा के बाद प्रखंड स्तरीय बैठक करने को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में अनुसूचित जाति जागृति संघ के उपस्थित लोगों ने सबसे पहले आंबेडकर भवन से नारा लगाते अनिल मिश्रा मुर्दाबाद, अनिल मिश्रा की तीन दवाई, जूता चप्पल और पिटाई, अनिल मिश्रा मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए थाना मोड़ होते हुए गावां भगत सिंह चौक के पास पहुंचकर होकर अनिल मिश्रा का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश पर किशोर राकेश ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में जूत...