मुजफ्फरपुर, जून 29 -- सरैया। बखरा पंचायत में रविवार को नेत्री रंजना कुमारी की अध्यक्षता में जन सुराज की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से अनिल महतो पंचायत अध्यक्ष चुने गए। इस दौरान 600 लोगों ने जन सुराज का दामन थामा। रंजना कुमारी ने कहा कि जन सुराज बिहार का भविष्य है। हम गांव-गांव में लोगों को जोड़कर एक मजबूत वैकल्पिक राजनीति की नींव रख रहे हैं। जन सुराज केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है, जो हर वर्ग, हर समुदाय को समान अधिकार दिलाने के लिए संघर्षरत है। बैठक में हरिकिशोर सिंह, वकील सहनी, सुमन देवी, प्रिया देवी, सिया देवी, शोभा देवी, राजकुमार सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...