मेरठ, मई 30 -- मेरठ। एसटीएफ ने अनिल बंजी गैंग के हथियार तस्कर को कंकरखेड़ा इलाके में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। अनिल बंजी और रोहन की धरपकड़ के बाद से एसटीएफ को आरोपी की तलाश थी। खुलासा हुआ कि रोहन से पिस्टल लेकर इसी आरोपी ने कुछ लोगों को बेचे थे। इन हथियार को बरामद करने का भी प्रयास किया जा रहा है। एसपी एसटीएफ ब्रिजेश सिंह ने बताया कि 23 नवंबर 2024 को एसटीएफ ने बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में लोहड्डा निवासी रोहन को मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में 17 बंदूक और 700 कारतूस के साथ पकड़ा था। रोहन के पिता यूपी पुलिस में दरोगा है। खुलासा हुआ था कि रोहन मेरठ के बड़े हथियार तस्कर और संजीव जीवा गिरोह के मुख्य सदस्य अनिल बंजी के लिए काम करता है। यह गिरोह पंजाब से हथियार-कारतूसों की तस्करी करके यूपी में लाता है और ऊंची कीमतों पर बेचता है। इसके बाद...