सीतामढ़ी, जून 4 -- पुरनहिया। प्रखंड कार्यालय मे राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी,जिसमें सर्वसम्मति से प्रखंड राजद अध्यक्ष पद पर चौथी बार अनिल यादव का चयन किया गया। वही पंचायत अध्यक्षों के लिए अदौरी से कृष्णदेव राय, बैरिया से रामहरण राय, दोस्तियां से मो लाल,कोल्हुआ ठीकहां से शंभू राय, बंसतपट्टी से बालक पासवान, बराही जगदीश से मो अफताफ व बंसत जगजीवन से पप्पू कुमार चयनित किये गये है। चुनाव प्रभारी विजय शरण की देख रेख मे चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...