फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 6 -- कायमगंज, संवाददाता पितौरा गांव निवासी और अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल आदर्श विद्यालय पितौरा के प्रधानाध्यापक अनिल गंगवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। राजधानी लखनऊ में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। विशेष बात यह रही कि पूरे उत्तर प्रदेश में सहायता प्राप्त स्कूलों से केवल अनिल गंगवार को ही यह पुरस्कार मिला। उनकी इस उपलब्धि ने जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन कर दिया। इस दौरान माध्यमिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी और बेिसक िशक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...