रिषिकेष, जून 30 -- टैक्स बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव हुए। जिसमें अनिल कुकरेती ने अध्यक्ष और योगेश ब्रेजा ने सचिव पद पर जीत दर्ज की। सोमवार को हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित टैक्स बार एसोसिएशन ऋषिकेश के कार्यालय में चुनाव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी अरुण गुप्ता और सहायक चुनाव अधिकारी कृष्ण स्वरूप सिलस्वाल की देखरेख में मतदान किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी अरुण गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अनिल कुकरेती ने जितेंद्र सिंह भंडारी को 20 मत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एच उपाध्याय ने संदीप कुमार को 7 मत, सचिव पद पर योगेश ब्रेजा ने भारत सिंह चौहान को 14 मत, कोषाध्यक्ष पद पर मनोज कौशिक ने सुनील कोठियाल को 22 मत से हराया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार राजपाल, सह सचिव पद पर मोहित अग्रवाल और कार्यालय प्रभारी पद पर मनमंथन मृ...