रिषिकेष, जुलाई 11 -- टैक्स बार एसोसिएशन ऋषिकेश की ओर से शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अनिल कुकरेती ने अध्यक्ष और योगेश ब्रेजा ने सचिव पद पर शपथ ली। शुक्रवार को बाईपास मार्ग स्थित टैक्स बार एसोसिएशन कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं टैक्स बार एसोसिएशन ऋषिकेश के संरक्षक डीएन अग्रवाल द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुकरेती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एच उपाध्याय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राज कुमार राजपाल, सचिव योगेश ब्रेजा, सह-सचिव मोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज कौशिक, कार्यालय प्रभारी मनमंथन मृत्युंजय लखेडा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुकरेती ने बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष राकेश गुप्ता के समक्ष काउंसिल से सम्बन्धित अधिवक्ताओं के समक्ष आने वाली ...