हापुड़, अक्टूबर 3 -- कुचेसर रोड चौपला पर संत महात्मा गंगादास महाराज की स्मृति में दो दिवसीय विराट दंगल का गुरूवार देर रात समापन हो गया। इसमें कई राज्यों के पहलवानों ने भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। दंगल की सबसे महंगी एक लाख 25 हजार की कुश्ती अनिरूद्ध ने जीती। कुचेसर रोड चौपला पर संत महात्मा गंगादास महाराज की स्मृति में हर वर्ष दंगल का आयोजन होता है। इसमें विभिन्न राज्यों के पहलवान आकर प्रतिभा का दमखम दिखाते हैं। दो दिवसीय दंगल में अनेक पहलवानों ने भाग लेकर प्रतिभा का परिचय दिया। दंगल के अंतिम दिन फाइनल कुश्ती हुईं। इसमें पुरुष वर्ग 86 किलो वर्ग में एक लाख 25 हजार की कुश्ती छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली के अनिरूद्ध ने जीती। 74 किलो वर्ग में 71 हजार की कुश्ती नवीन नेवी अखाड़ा ने जीतकर नाम चमकाया। इसी तरह, महिला वर्ग 68 किलो वर्ग में एक लाख 11 हजार की कु...