चम्पावत, नवम्बर 5 -- चम्पावत। चम्पावत के सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने जन औषधि केंद्रों का संचालन नियमित रूप से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अनियमित संचालन होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। सीएमओ ने बताया कि जन औषधि योजना का उद्देश्य आम नागरिकों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण औषधियां उपलब्ध कराना है। सीएमओ ने बताया कि जिले के सभी जन औषधि केंद्रों के संचालन की समीक्षा की जा रही है। केंद्रों का संचालन अनियमित होने और अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी जन औषधि केंद्र संचालकों से केंद्रों का संचालन नियमित रूप से करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...