शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। नरेगा भुगतान में गड़बड़ी सामने आने पर सीडीओ ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा कदम उठाया है। बंडा के एक खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) बाबूलाल वर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। यह कार्रवाई सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने की। उन्होंने बताया कि बीडीओ को वर्ष 2022-23 के लंबित भुगतान पहले निपटाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने जानबूझकर 2024-25 के भुगतान कर दिए। इस गंभीर मामले पर कार्रवाई करते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि भुगतान प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीडीओ ने कहा कि बीडीओ पर हुई कार्रवाई केवल शुरुआत है। कल तक संबंधित लेखाकार (अकाउंटेंट) और एपीओ पर भी इसी तरह की सख्त...