मधुबनी, जून 13 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। शहर में बिजली को लेकर गुरुवार को उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। महराजगंज पाकड़ पेड़ चौक के समीप मोहल्ले के उपभोक्ताओं ने चिलचिलाती धूप में बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया। बाद में नगर थाने की पैंथर पुलिस लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। वार्ड पार्षद प्रकाश पूर्व, सुनील पूर्व, रणजीत साफी एवं मोहल्ला के रामबाबू साह का कहना था कि पिछले एक महीना से मोहल्ले में बिजली की स्थिति बहुत खराब है। लोग न तो दिन में सो पाते हैं न रात में। बिजली नहीं रहने से नलजल योजना भी बंद है। इससे परेशानी और बढ़ गयी है। यहां 350 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। फिर भी दिनरात फ्यूज उड़ता है। वार्ड नंबर 26, 27 और 28 के कई मोहल्लों का लोड एक ट्रांसफॉर्मर पर है। लो वोल्टेज के कारण नलजल भी नहीं काम करता है। गर्मी बढ़ने पर बिजली विभ...