बलिया, नवम्बर 5 -- नवानगर। माल्दह उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति वाले इलाके में बुधवार को बिजली विभाग की टीम ने जांच अभियान चलाया। चार उपभोक्ता स्मार्ट मीटर को बाईपास कर अवैध रूप से बिजली उपयोग करते मिले। विभागीय टीम ने सभी के खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। टीम में शामिल अधिकारी कर्मचारियों ने बताया कि हंसीलाल, नीरज, हीरालाल (सभी बकायेदार) और मतीनंद (मुकदमा तिवरा) नामक उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन बकाया होने पर काटे गए थे, लेकिन यह लोग चोरी-छिपे बिजली उपयोग कर रहे थे। स्मार्ट टीम द्वारा की गई जांच में यह गड़बड़ी मिली। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि स्मार्ट मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ निरंतर अभियान चलेगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...