बोकारो, सितम्बर 7 -- चास, प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में रविवार को विभिन्न इलाकों में जलापूर्ति बाधित रही। धर्मशाला के समीप पाईप क्षतिग्रस्त होने को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रही। इसको लेकर स्थानीय में नाराजगी जताया। इस बाबत बाईपास के सुनील कुमार ने कहा कि जलापूर्ति बाधित रहने से लोगों को पेयजल जुगाड़ करने को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन प्रशासन को इस ओर मास्टर प्लान से काम करने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...