सहारनपुर, नवम्बर 22 -- एक गांव निवासी युवक के द्वारा अप्रशिक्षित चिकित्सक पर गलत इलाज करने का आरोप लगाने पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक में अनियमितता मिलने पर सील कर दिया है। इस दौरान नगर के झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप की स्थिति रही। शनिवार की दोपहर सीएचसी अधीक्षक डा. प्रमोद कुमार के नेतृत्व में डा. मिनरल राठी, फार्मेसिस्ट राजेन्द्र नेगी तथा अमरकांत शर्मा ने एक क्लीनिक पर पंहुचकर जांच की। सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि क्लिनिक पर अनियमितता पाए जाने पर सील कर दिया गया है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भावसा गांव निवासी युवक विकास कुमार ने चिकित्सक पर गलत उपचार करने का आरोप लगाया था। उधर छापामार कारवाई के बाद नगर के झोलाछाप अपने क्लीनिकों के शटर नीचे कर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...