गढ़वा, नवम्बर 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत केतार प्रखंड अंतर्गत के परती कुशवानी के जन वितरण प्रणाली विक्रेता चंद्रदेव बैठा को आवंटित अनुज्ञप्ति संख्या 11/2003 को जिला प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। यह कार्रवाई झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश के तहत निर्धारित शर्तों और प्रावधानों के कथित उल्लंघन की प्राप्त शिकायतों की जांच उपरांत की गई है। आरोपों के सत्यापन के बाद यह पाया गया कि संबंधित उचित मूल्य दुकान के संचालन में अनियमितताएं पाई गईं। उसके आधार पर अनुज्ञप्ति को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। जिला प्रशासन स्पष्ट करना चाहता है कि जन वितरण प्रणाली की पारदर्शिता, सुचारु आपूर्ति एवं लाभुकों के हितों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियमों के उल्लंघन या किसी भी प्रकार की अनियमितता पर प्रशासन द्वारा कठ...