बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के एक होटल को नियमानुसार संचालित नहीं होने पर सील करने की कार्रवाई की गई है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। गुरुवार की सुबह हिन्दू संगठन के कुछ कार्यकर्ता बाग रिसालदार चौकी क्षेत्र में संचालित हो रहे गैलेक्सी होटल में पहुंचे। आरोप है कि यहां पर विभिन्न समुदाय के युवक और युवती मिले। इस मौके पर हिन्दू संगठन से गौतम सोलंकी ने बताया कि होटल में विभिन्न समुदाय के युवक और युवती के होने की सूचना पर होटल आए थे। जहां पर रजिस्टर देखने का प्रयास किया गया। रजिस्टर नहीं दिखाने पर शक हुआ। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। जिसके बाद युवक और युवती को पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस के अनुसार जांच के दौरान होटल नियमानुसार संचा...