सीतापुर, सितम्बर 11 -- तंबौर, संवाददाता। बेहटा ब्लॉक की ग्राम सभा नरना में विकास कार्यों के नाम पर निकाली गई धनराशि में अनियमितता की शिकायत की गई है। ग्रामवासियों अनूप यादव और मुनेजर कुमार ने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की जांच की मांग की है। इस मामले में जांच के दौरान सचिव को नोटिस जारी की गई है। तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। शिकायत के अनुसार, ग्राम पंचायत में तैनात सचिव विनय द्विवेदी ने कथित तौर पर लीपापोती करने की कोशिश की। जांच के लिए सचिव विनय द्विवेदी को अभिलेख प्रस्तुत करने और जांच के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने न तो कोई अभिलेख प्रस्तुत किए और न ही जांच में शामिल हुए। इससे जांच प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हो सकी। इस लापरवाही के चलते सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। नोटिस में कहा गया है क...