बगहा, जून 16 -- नौतन। बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत खरीफ फसल वर्ष 2023 की सहायता राशि वितरण में अनियमितता को लेकर बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कृषि सलाहकार प्रदीप पासवान से सस्पष्टीकरण की मांग की। प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अरूण कुशवाहा ने बीडीओ शैलेन्द्र कुमार को पत्र सौंपा गया है। पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड के पूर्वी नौतन व पश्चिमी नौतन पंचायत में बहुत ऐसे किसान है जिनके नाम पर भूमि रहते उनके नाम पर सत्यापन किया गया है। जबकि जिनके नाम पर भुमि नहीं है।उन्हें अच्छी राशि दी गई है।इसको लेकर ग्रामीणों व किसानों में रोष है। पदाधिकारी ने इसकी जांच कर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...