बांका, फरवरी 20 -- फुल्लीडुमर। बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव बुधवार को ग्रामीणों की शिकायत पर अपने क्षेत्रीय दौरा में प्रखंड के केंदुआर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर 10 2 उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा किए जा रहे अवैध वसूली एवं शिक्षकों की अनुपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए डीएम से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की। स्कूल निरीक्षण के बाद डीएम को प्रेषित पत्र में माननीय विधायक ने कहा है कि जनता की शिकायत पर क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान वह 10 2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय तथा मध्य विद्यालय केंदुआर पहुंचे। जहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा एसएलसी/टीसी में छात्रों से अवैध राशि की मांग करने तथा पठन-पाठन में रुचि नहीं लेने की बात सामने आई। विद्यालय निरीक्षक के दौरान देखा गया की पढ़ाई के समय सभी बच्चे बाहर खेल रहे थे। पूछने...