नैनीताल, नवम्बर 19 -- भवाली। कैंची धाम में बुधवार को एसडीएम मोनिका ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक की। उन्होंने पर्यटन विभाग, जिला पंचायत, खाद्य सुरक्षा विभाग को समय-समय पर क्षेत्र के होटल और होम स्टे का निरीक्षण करने को कहा। बैठक के बाद क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। एक होटल में गंदगी मिलने पर जिला पंचायत ने पांच हजार का चालान किया। इसके अलावा पर्यटन विभाग ने मानकों के उल्लंघन पर चार होटलों का 10-10 हजार का चालान कर नोटिस जारी किए। एसडीएम मोनिका ने बताया कि यात्रा व्यवसाय पंजीकरण नियमावली में दिए नियमों का उल्लंघन करने पर भी 6 होटलों को नोटिस दिया है। इस दौरान तहसीलदार नेहा टम्टा भी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...