गंगापार, जुलाई 25 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। सैदाबाद क्षेत्र के कहरा गांव के ग्राम प्रधान का खाता गांव में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर सीज कर दिया गया है। गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर गांव के महेंद्र कुमार द्वारा उच्च न्यायालय में पीआईएल दाखिल की गई थी। पीआईएल में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा गांव के विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत की गई थी। कोर्ट के आदेश पर जांच उपजिलाधिकारी हंडिया को सौंपी गई। जांच में उपजिलाधिकारी ने शिकायतों को सही पाया। शिकायत सही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान के खाते को सीज कर दिया। अंतिम जांच होने तक खाते का संचालन नहीं किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...