प्रयागराज, मई 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। वित्तीय अनियमितता और काम में लापरवाही पर जिले के कई ग्राम प्रधानों के बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं। इनमें आठ प्रधानों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जबकि 28 के खिलाफ जांच लगभग पूरी हो चुकी है। जिला पंचायती राज अधिकारी ने जांच रिपोर्ट मांगी है, जिसके बाद इनके भी खाते फ्रीज होंगे। मांडा के महुआली कला के प्रधान फारुक अली के खिलाफ शिकायत आई थी। शिकायतकर्ता ने 8,11,044 रुपये के गबन का आरोप लगाया था। जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए को जांच सौंपी गई। जांच में आरोप सही पाया गया तो तत्कालीन प्रधान और सचिव से रिकवरी का आदेश दिया गया। वहीं कोरांव के अयोध्या गांव की तत्कालीन प्रधान कलावती देवी पर अनियमितता का अरोप लगाया गया। जिला कृषि अधिकारी की जांच आख्या आने के बाद उनसे 79,740 रुपये की रिकवरी कराई...