गाजीपुर, फरवरी 27 -- जखनियां। भुडकुडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मंझनपुर कला में पूर्व प्रधान हरेंद्र राम की ओर पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है। जिसमें अनियमितता की शिकायत अंजनी सिंह ने की थी। इस शिकायत पर बुधवार को दोनो पक्ष में मारपीट हो गयी। इसकी जानकारी होने पर अंजनी सिंह के पुत्र विजय व सूर्य प्रकाश भी मौके पर पहुंचे। इसी दौरान ईट पत्थर चलने गे। जिससे कई छात्र घायल हो गये। क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा चोभ सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...