फिरोजाबाद, जनवरी 20 -- टूण्डला में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम व नायब तहसीलदार ने आगरा रोड स्थित एक होटल को सील कर दिया। सोमवार को टूण्डला नगर के आगरा रोड पर स्थित अनन्या होटल पर प्रशासन ने शिकायत के चलते बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। यह कार्रवाई एसडीएम अंकित वर्मा के द्वारा की गई है।जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से होटल की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों की जांच के लिए एसडीएम व नायब तहसीलदार ब्रजराज सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुचे। उन्होंने रजिस्टर एवं लाइसेंस आदि की गहनता से जांच की। जांच में अनियमितताएं पाए गई जिस पर होटल को तत्काल सील कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...