शाहजहांपुर, दिसम्बर 11 -- लोकदल कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ज्ञापन सौंपा।शाहजहांपुर। लोकदल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में जिले के विभिन्न सरकारी और विकास कार्यों में अनियमितताओं का उल्लेख किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के कई अस्पताल बिना अनुमति चल रहे हैं और मानक के अनुरूप नहीं हैं। इसके अलावा नमामि गंगे पेयजल योजना के तहत ठेकेदारों ने कई गांवों में अधूरा काम छोड़ दिया है। इस अवसर पर दीपू शर्मा, रामसनेही शर्मा, नादिर खां सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने अधिकारी से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...