काशीपुर, अक्टूबर 14 -- काशीपुर, संवाददाता। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने मंगलवार शाम बाजपुर रोड स्थित एक मॉल में संचालित स्पा सेंटर पर छापा मारकर अनियमितताएं पाए जाने पर उसे सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान टीम ने तीन युवतियों को रेस्क्यू किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में बाहरी राज्यों की युवतियों से अवैध गतिविधियां कराई जा रही हैं। सूचना के आधार पर एएचटीयू प्रभारी बसंती आर्या के नेतृत्व में टीम ने राजस्व विभाग की मौजूदगी में छापेमारी की। जांच में युवतियों के पहचान पत्र और रोजगार संबंधी दस्तावेज संदिग्ध पाए गए। इसके अलावा स्पा संचालक के पास कोई वैध रजिस्टर या लाइसेंस नहीं मिला। टीम को मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि युवतियां बिना किसी वैध अनुबंध...