गाजीपुर, फरवरी 26 -- मरदह। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 290 किमी पर मरदह थाना के कोर गांव के पास लखनऊ से कोल्डड्रिंक लेकर पटना बिहार जा रहा ट्रक अनियन्त्रित होकर डिवाडर तोड़ते हुए 25 फिट गहरे खाई में पलट गया। हादसे में चालक और खलासी केबिन में फंस गए। एक्सप्रेसवे की गश्त टीम ने घायलों को निकाला। आम्बेडकर नगर के कादीपुर निवासी चालक अमन यादव एवं खलासी अमित पाण्डेय निवासी कनैला जिला आजमगढ़ को उपचार के लिए आजमगढ़ स्थित अस्पताल में भेजा गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के बाद ट्रक पर लदा लाखों रुपये का कोल्डड्रिंक नष्ट हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...