भागलपुर, जून 13 -- झाझा,निज संवाददाता। झाझा-जमुई पथ पर झाझा थाना के केशोपुर के समीप एक बालू हाईवा के अनियंत्रित हो सड़क के नीचे खाई में जा गिरने की घटना सामने आई है। घटना शुक्रवार के सुबह की है। घटना के बाद हाईवा को जेसीबी के जरिए खाई से निकालने के प्रयास जारी थे। जबकि मौके पर हाईवा के चालक व उप चालक आदि का कहीं अता-पता नहीं दिखा। ऐसे में फौरी तौर पर घटना की वजह समेत यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उक्त वाहन कहां से कहां जा रहा था। जानकारीनुसार घटनास्थल के करीब एक तीखा मोड़ होने के कारण रफ्तार में रहा उक्त वाहन असंतुलित होकर खाई में जा गिरा था। इधर घटना की सूचना के बाद झाझा पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि डायल 112 के जरिए घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की त...