लोहरदगा, फरवरी 21 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा सेन्हा थाना के बक्सीडीपा के समीप एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। जिसकी पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी निवासी चमरू उरांव के पुत्र राजकुमार उरांव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक अपने घर से सरस्वती विद्या मंदिर की ओर जा रहा था। इसी दरमियान बक्सीडीपा के समीप में अचानक बकरी सड़क पर दौड़ गया। जिससे बचाने के चलते स्कूटी सवारी युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में ग्रामीणों के सहयोग से युवक को लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...