रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अनियंत्रित होकर एक डंपर सड़क पर पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया। डंपर के अनियंत्रित होने से वहां अफरा-तफरी मच गयी। जानकारी के मुताबिक, सोमवार तड़के ट्रांजिट कैंप के मुख्य चौराहे के पास रेत से लदा एक डंपर सड़क में हुए गड्ढे की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में डंपर चालक घायल हो गया। घायल चालक को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...