साहिबगंज, जून 26 -- राजमहल, प्रतिनिधि तीनपहाड़ -राजमहल एनएच पर बीते बुधवार की रात अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बिहार के कटिहार जिला के मनिहारी के पारस मंडल (40) मंडई स्थित अपना ससुराल आया था। कुछ काम से तीनपहाड़ गया था। वहां से वापस लौट के क्रम में हेमा पुल के पास अनियंत्रित होकर बाइक लेकर गिर गया। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...