चंदौली, मार्च 12 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कस्बे में पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप मंगलवार की देर शाम सकलडीहा से घर लौट रहे तीन बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन फोर लेन सड़क पर ब्रेकर होने के कारण तेज रफ्तार बाइक उछलकर 12 फीट दूर जा गिरी। जिससे तीनों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों का सकलडीहा सीएचसी पर प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चंदौली के बरिया खुर्जा गांव निवासी सुजीत कुमार, रोहित चौहान औरी बृजेश चौहान तीनो अपने निजी कार्य से सकलडीहा से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान चंदौली से सकलडीहा होते हुए चहनियां सैदपुर तक फोर लेन सड़क बन रही है। सड़क खोदने और कई जगह ब्रेकर बनाए जाने के कारण बाइक सवार अनियंत्रित होकर पलट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक लगभग 12 फीट...