कौशाम्बी, मई 26 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव के समीप रविवार रात एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बुजुर्ग ने मंझनपुर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। सैनी के परास निवासी 70 वर्षीय अनवार आलम किसानी करते थे। रविवार की रात वह किसी काम से बाइक लेकर नूरपुर गए थे। लौटते वक्त नूरपुर के समीप ही उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजन गंभीर रूप से जख्मी बाइक चालक बुजुर्ग को मंझनपुर के निजी अस्पताल ले गए। वहां इलाज शुरू होते ही मौत हो गई। घटना के बाद से परिवारीजनों के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं। परिवार वालों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्...