उरई, नवम्बर 25 -- उरई। बाइक से झांसी से लौटकर कानपुर जा रहा दानिश 27 वर्ष तेज रफ्तार बाइक से जा रहा था इसी दौरान सोमवार की देर रात झांसी कानपुर मार्ग पर अचानक से अन्ना मवेशी आ गया जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह चलकर सड़क पर जा गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर घायल पड़े युवक को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...