सीतापुर, मई 22 -- लहरपुर, संवाददाता। लहरपुर कोतवाली इलाके अंतर्गत ग्राम दरियापुर के प्रधान प्रतिनिधि की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं ग्राम प्रधान सहित कार में सवार दो लोगों में से किसी को कोई खास चोट नहीं आई। बताते चलें बुधवार की सुबह ग्राम दरियापुर के प्रधान प्रतिनिधि राम लखन वर्मा अपने एक साथी के साथ ग्राम अंदेश नगर स्थित गौशाला गए थे। वापस आते समय रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही की कार सवार दो लोगो में से किसी को चोट नहीं आई। घटना के बाद प्रधान प्रतिनिधि राम लखन वर्मा के परिजनों तथा शुभचिंतकों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर भारी संख्या में लोगों ने फोन के माध्यम से उनका हाल-चाल जाना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...