लखीमपुरखीरी, अप्रैल 10 -- गुरुवार की सुबह लगभग 5 बजे नेशनल हाईवे 730 के लखीमपुर गोला मार्ग पर रुकुंदीपुर के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। पिकअप में ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे। यह पिकअप गोला की तरफ से लखीमपुर जा रही थी, जिसमें सवार मोहम्मद जावेद पुत्र कासिम अली निवासी गांव सिरसा खेड़ा थाना मुंडा पांडे जनपद मुरादाबाद की मौके पर मौत हो गई। चालक राजपाल और साथ में बैठा रेहान बाल बाल बच गए। यह दोनों मृतक के गांव के ही रहने वाले हैं । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...