फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 24 -- नवाबगंज। नवाबगंज मंझना मार्ग पर शनिवार सुबह एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फुट नीचे खेत में उतर गई। यह घटना बघार पुल के पास सुबह चार बजे हुई। पिकअप का चालक लवकुश, जो मध्य प्रदेश के भिंड जिले के राजपुरा का निवासी है, सीपुरा गांव से एक किसान के टमाटर लेकर बदायूं की मंडी जा रहा था। हादसे के बाद चालक लवकुश ने खिड़की तोड़कर खुद को बाहर निकाला। सुबह खेतों में काम करने गए लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। चालक लवकुश ने दूसरी पिकअप मंगवाई और उसमें टमाटर को लोड करवाया। लोगों का कहना है कि पुल पर सड़क के मोड़ का कोई भी चिन्ह या बोर्ड नहीं होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गवां चुके है। पुल के ऊपर व सड़क के किनारे कई जगह गड्ढे हो चुके हैं। लेकिन जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि क...