सिद्धार्थ, जून 30 -- सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के बर्डपुर मेखड़ा नाला पुल के पास रविवार को मुर्गी का दाना भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं चालक व परिचालक ने कूदकर जान बचा ली। ट्रक पलटने से कोई हताहत नहीं हुआ। दरअसल राजस्थान से मुर्गी दाना लदा ट्रक सोनौली के रास्ते नेपाल जा रहा था। रविवार की दोपहर ट्रक नौगढ़ के रास्ते बर्डपुर पहुंचा। ट्रक मेखड़ा नाला पुल के पास पहुंचा ही था कि मार्ग के बीच में एक लड़का आ गया। लड़के को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। शुद्धोधन चौकी प्रभारी पप्पू कुमार गुप्त ने बताया कि ट्रक पलटने की जानकारी पर मौके पर जाकर देखा गया। कोई हताहत नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...