महाराजगंज, फरवरी 25 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। परसामलिक क्षेत्र के एक निजी स्कूल की बस मल्लूडिहवा गांव के आगे मोड़ पर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार दो बच्चे घायल हो गए हैं। आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद दोनों के परिजन घर ले गए। बताया जाता है कि विद्यालय में अवकाश के बाद दस छात्रों को छोड़ने के लिए स्कूली बस दोगहरा गांव में जा रही थी। गाड़ी अनियंत्रित होकर मल्लूडिहवा गांव के आगे मोड़ पर खेत में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार राजदीप व राहुल नामक छात्र घायल हो गए। थानाध्यक्ष उमेश कुमार का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं है। अगर शिकायत मिलती है तो जरूरी कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...