हाथरस, जून 14 -- अनियंत्रित होकर पलटी मैक्स, आठ घायल - कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव महौ के निकट स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास हुआ हादसा - अपनी रिश्तेदारी में से सासनी के गांव नदौना लौट रहे थे मैक्स सवार - हादसे के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया गया जिला अस्पताल हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के महौ के निकट स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास मैक्स अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार महिला-पुरुष घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलने पर उनके परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव नदौना निवासी निरमला पत्नी नीरू, बॉबी पत्नी देवेंद्र, बबीता पत्नी गजेंद्र, देवेंद्र पुत्र भागीरथ, रूमा पत्नी ओमकार, भूरी पत्नी महावीर, गजेंद्र पुत्र हरप्रसाद और हरप्रसाद पुत्र कमल सिंह मैक्स में सव...