गाजीपुर, जून 3 -- मरदह, हिसं। पूर्वाचल एक्सप्रेस- वे 319 किमी पर गाजीपुर जिले के बरेसर थाना के टोडरपुर गांव के पास यह टायर फटने से पिकअप की कमानी टूट गई। पीछे के दोनो टायर निकल गए। पिकअप पलटने सड़क पर बिखरी मछलियों को बचाने के लिए पूर्वाचल एक्सप्रेस- वे के मध्य के नाले में टैंकर से पानी डलवाया गया। वाहन पलटने पर मछली लूटने के लिए जुटे ग्रामीणो की भीड़ को पुलिस ने खदेड़ कर भगाया । दुर्घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। दुर्घटना में बाल-बाल बच गए पिकप चालक पवन कुमार निवासी भोजपुर नवानगर बक्सर बिहार ने बताया कि आजमगढ से बक्सर बिहार चार कुंतल प्यासी मछली लेकर जा रहा टायर फटने से अनियन्त्रित होकर पलट गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर पूर्वाचल एक्सप्रेस- वे टीम द्वारा आवागमन प्रारम्भ कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...