गाजीपुर, जून 15 -- सैदपुर। थाना क्षेत्र के वाराणसी गाजीपुर रोड़ पर एक साइकिल सवार को बचाने में बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने एंबलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बता दें की थाना क्षेत्र के देवचंदपुर निवासी 35 वर्षीय हीरालाल पुत्र स्व: सेचई राम बाइक से सैदपुर बाजार से सामान लेकर घर जा रहे थे। अभी वो ग्राम सभा रावल के पास पहुचे ही थे की तभी अचानक उनके सामने एक साईकिल सवार आ गया। साइकिल को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...