लखीमपुरखीरी, मई 8 -- लखनौरिया। नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर कार पलट गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। बुधवार की शाम को हाईवे पर कार ग्राम कंधरापुर थाना मंजिला जिला हरदोई से सुनौवा तिराहे की तरफ जा रही थी, यह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे निर्माणाधीन टंकी के पास खाई में पलट गई। कार में चार लोग सवार थे। उनमें से कार चालक राजेन्द्र सिंह की मौत हो गई, जो गुजरात के निवासी थे। इसके अलावा नीतीश राजपूत पुत्र चंद्रशेखर निवासी निवासी सूरत गुजरात, राजीव सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम कंधरापुर थाना मंजिला जिला हरदोई, सूरज सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी कंधरापुर थाना मंजिला जिला हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पसगवां भिजवाया गया है। राहगीरों ने बताया कि गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में थी और जो अनि...