हापुड़, अक्टूबर 22 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एनएच-334 स्थित धनौरा कट के पास स्टेयरिंग लॉक होने के कारण सेब से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक मामूली रुप से घायल हो गया और सेब की पेटियां हाईवे पर बिखर गई। जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रक को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर ट्रक चालक फखारपुरा जिला बदगवा जम्मू निवासी एजाज अहमद ट्रक में सेब लेकर जम्मू कश्मीर से बिहार जा रहा था। जैसे ही वह एनएच-334 स्थित धनौरा कट के पास पहुंचने पर ट्रक का स्टेयरिंग अचानक लॉक हो गया। जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया और सेब की पेटियां हाईवे पर बिखर गई। हादसा देख ट्रक के पीछे चल रहे वाहनों का लंबा जाम लग गया। मौके पर काफी संख्या में ...