संतकबीरनगर, जुलाई 14 -- राजघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर थाना क्षेत्र में रविवार को दोपहर में एक ट्रक सीमेंट लेकर जा रहा था। अनियंत्रित होकर वह पलट गया। दुर्घटना में ट्रक पर सवार लोग बाल बाल बच गए। ट्रक बेलहर थाना क्षेत्र एक व्यवसाई का था। सूचना पर वाहन मालिक ने पहुंचकर सीमेंट पहुंचाने की व्यवस्था कराई। बेलहर थाना क्षेत्र के पिपरा प्रथम से सेमरियावा जाने वाली सड़क पर रविवार को अमरडोभा और देवापार के बीच मोड़ पर एक टृक अनियंत्रित होकर धान रोपाई हुए खेत में पलट गया। ट्रक पलटा देख कर लोग दंग रह गए। किसी के हताहत न होने की बात सामने आई। हालांकि वाहन का बॉडी हिस्सा काफी नुकसान हो गया। वाहन मालिक सुनील जायसवाल थाना क्षेत्र के समन्था गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि सीमेंट लेकर भगौसा भिटिया जा रहा था। अमरडोभा के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गय...